विकास कार्यों के लिये धन की कमी नहीं आएगी आड़े : प्रेमचंद अग्रवाल

रायवाला । क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रामसभा प्रतीतनगर के वैदिक नगर तृतीय में जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान विधायक निधि से 150 मीटर रोड तथा पथ प्रकाश के लिए 60 लाइट देने की घोषणा की है । अग्रवाल ने कहा कि हर मूलभूत समस्याओं का निराकरण उनकी विधायकी के 18 वर्षों में किया गया है। सड़क, बिजली और पानी जैसी समस्याओं से अब प्रतीतनगर के निवासियों को गुजरना नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रतीतनगर अब ग्रामीण नहीं शहरी क्षेत्रों की तरह हो गया है। अग्रवाल ने ग्रामवासियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनका परिवार हैं और परिवार की समस्याओं का निदान करना उनका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो भी विकास कार्य किये जाएंगे, वह ग्रामवासियों के लिये हितकर होंगे। साथ ही विकास कार्यों के लिये किसी भी प्रकार से धन की कमी आड़े नहीं आएगी।
प्रेम अग्रवाल ने कहा कि विकास कार्यो के लिए कभी जाति, धर्म नहीं देखा। कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना के साथ क्षेत्र में विकास कार्य किये। अग्रवाल ने कहा कि विकास कार्यो के लिये आगे भी कभी धन की कमी आड़े नहीं आएगी। मौके पर प्रदेश कार्यालय प्रभारी ओबीसी मोर्चा सतपाल सैनी, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, बबिता, कमल कुमार, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री लष्मी गुरुंग , उप प्रधान अंजना चौहान, बच्चन सिंह जेठूडी, बलविन्दर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।