अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । आबकारी विभाग की टीम जनपदीय एवं प्रवर्तन दल देहरादून ने दो अलग अलग मामलों में शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपियों के खिलाफ आबकारी विभाग ने धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है । बता दे ऋषिकेश से 4 पेटी देसी शराब के साथ एक दुपहिया वाहन से तालाशी लेकर वाहन बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। वही एक महिला को 20 बीघा से दबिश देकर अंग्रेजी शराब के 156 पव्वे बरामद कर महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला की पहचान प्रेमलता निवासी बीस बीघा के रूप में हुई है ।
आरोपियों के खिलाफ आबकारी विभाग ने धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है । टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, उप आबकारी निरीक्षक पान सिंह राणा,उमराव राठौर, प्रधान आबकारी सिपाही, दीपा,गोविंद, अंकित, हेमंत , अर्जुन, आशीष प्रकाश शामिल थे ।