Blog
हरिद्वार पुलिस की ऑपरेशन लगाम के तहत तबाडतोड कार्यवाही

हरिद्वार । कोतवाली रानीपुर पुलिस ने सघन चैकिंग अभियान चलाकर चलानी कारवाई की है। इस दौरान 37 व्यक्तियो के 9250 रू0 के चालान किये । बता दे पुलिस ने ऑपरेशन लगाम के तहत सघन चैकिंग अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानो पर शराब/मादक पदार्थो, मोडीफाईड साईलेन्सर, हूटल लगे वाहन चालको, शराब पीकर वाहन चलाने वालो, एवं रैश ड्राईविंग/स्टंट करने वालो के विरूध अलग- अलग स्थानो पर चैकिंग की गयी है ।
वही रैश ड्राईविंग/स्टंट बाजी करने वाले 4 वाहन चालको के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कुल 2000/- रू0 के चालान किये गये। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कमल मोहन भण्डारी , वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोहर सिंह रावत , उपनिरीक्षक विकास रावत,उपनिरीक्षक अर्जुन कुमार, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह पाल शामिल थे।