Blog

स्वैच्छिक रक्तदान एवं करियर काउंसिल का किया आयोजन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । स्टेप्स हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा स्टेप्स हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ऑफिस प्रतीतनगर रायवाला में स्वेच्छिक रक्तदान ओर करियर काउंसिल का आयोजन किया है । रविवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रतीतनगर व रायवाला के सभी लोगों ने अपना योगदान दिया । बता दे करियर काउंसलिंग के लिए 47 बच्चों ने भाग लिया व 31 व्यक्तियों ने रक्तदान किया जिसमे क्षेत्र के ग्राम प्रधान सागर गिरी द्वारा सभी रक्तदाताओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया । रक्तदान की सेवाएं मां गंगे ब्लड सेंटर द्वारा दी गई जिसमें नरेंद्र सिंह नेगी की निर्देशता में उनके साथियों द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ । एक सफल आयोजन समाप्त किया गया। बता दे बच्चो की केरियर कॉउंसिलग को सराहनीय कार्य बताया ।

मौके पर मां गंगे ब्लड सेंटर हरिद्वार की टीम , स्टेप्स हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के सचिव शुभम रयाल, कोषाध्यक्ष वैभव पोखरियाल ,स्वयंसेवक कान्हा , अंशुल, अरिन भट्ट ,रोहित नेगी, अक्षत त्रिवेदी , आनंद सिद्धार्थ अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button