नपा मुनिकीरेती-ढालवाला ने आरआरआर व्हील सेंटर वाहन का हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

देहरादून ( राव शहजाद ) । नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के आरआरआर व्हील सेंटर वाहन में पहले दिन 200 किलोग्राम वेस्ट कपड़े और 20 किलोग्राम प्लास्टिक के खिलौने एकत्रित किए है । सोमवार को नगर क्षेत्र में वेस्ट क्लॉथ, ई-वेस्ट और घरों की अन्य अनुपयोगी सामग्रियों के संग्रह के लिए आरआरआर व्हील सेंटर वाहन का पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इसके बाद निकाय की टीम ने आनंद विहार ढालवाला में आरआरआर ऑन व्हील कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें विश्व पर्यावरण दिवस के तहत प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना थीम पर आईईसी कार्यशाला आयोजित की गई और सभी लोगों को पंपलेट व स्टीकर बांटकर जागरूक किया गया। प्रभारी सफाई निरीक्षक कैलाश चंद्र सेमवाल ने आरआरआर व्हील सेंटर में आने वाले लोगों को कपड़े के बैग वितरित किए और रोजमर्रा की खरीददारी में प्लास्टिक का प्रयोग ना करने की अपील की है ।
उन्होंने बताया कि वेस्ट क्लॉथ, ई-वेस्ट व घरों की अन्य अनुपयोगी सामग्री के कलेक्शन के लिए निकाय की ओर से प्रति सप्ताह रविवार के दिन आरआरआर व्हील सेंटर वाहन का संचालन वार्डों में किया जाएगा। मौके पर सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, आईईसी टीम के सदस्य प्रज्जवल शर्मा, मनीष भट्ट सहित अन्य मौजूद रहे।