Blog

SDRF की टीम ने मानसून को लेकर किया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शुरू

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । थाना लक्ष्मणझूला में समस्त स्टाफ ,होमगार्ड, पीआरडी एवम फायर कर्मियों को एस डी आर एफ ढालवाला टीम द्वारा आपदा प्रबंधन संबंधित जानकारी व प्रशिक्षण प्रदान किया गया । आगामी मानसून सीजन व कावड़ यात्रा के दृष्टिगत समस्त कार्मिकों को प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी में सीपीआर , रक्त स्राव रोकने के तरीके , विक्टिम को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लिफ्ट व मूव करना , साथ ही रोप रेस्क्यू की जानकारी, रिवर क्रॉसिंग, स्ट्रेचर बनाना, क्लाइंबिंग, रैपलिंग का अभ्यास ,फ्लड रेस्क्यू के दौरान लाइफ सेविंग तकनीक की जानकारी के साथ ही समस्त उपकरणों की जानकारी , व उनकी हैंडलिंग, के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है ।

मौके पर थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल निरीक्षक कविंद्र सजवान,उप निरीक्षक पंकज खरोला, विजय खरोला, सुमित नेगी, रमेश भट्ट, अनिल सिंह, जितेंद्र सुरेश मालासी अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button