SDRF की टीम ने मानसून को लेकर किया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शुरू

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । थाना लक्ष्मणझूला में समस्त स्टाफ ,होमगार्ड, पीआरडी एवम फायर कर्मियों को एस डी आर एफ ढालवाला टीम द्वारा आपदा प्रबंधन संबंधित जानकारी व प्रशिक्षण प्रदान किया गया । आगामी मानसून सीजन व कावड़ यात्रा के दृष्टिगत समस्त कार्मिकों को प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी में सीपीआर , रक्त स्राव रोकने के तरीके , विक्टिम को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लिफ्ट व मूव करना , साथ ही रोप रेस्क्यू की जानकारी, रिवर क्रॉसिंग, स्ट्रेचर बनाना, क्लाइंबिंग, रैपलिंग का अभ्यास ,फ्लड रेस्क्यू के दौरान लाइफ सेविंग तकनीक की जानकारी के साथ ही समस्त उपकरणों की जानकारी , व उनकी हैंडलिंग, के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है ।
मौके पर थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल निरीक्षक कविंद्र सजवान,उप निरीक्षक पंकज खरोला, विजय खरोला, सुमित नेगी, रमेश भट्ट, अनिल सिंह, जितेंद्र सुरेश मालासी अन्य मौजूद रहे।