डीएम ने राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश का किया औचक निरीक्षण

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । डीएम साविन बंसल ने बुधवार को ऋषिकेश पहुंचकर उप जिला राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में पाई गई कमियों पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाया है । जिलाधिकारी ने सरकारी व निजी लैब की सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद मरीज को ब्लड सैंपल के लिए प्राइवेट लैब में भेजे जाने की शिकायत पर कहा कि यदि वास्तव में ऐसा है तो इसमें संलिप्त लोग के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच एसडीएम ऋषिकेश और एसीएमओ को संयुक्त रूप से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में इमरजेंसी, डेंगू वार्ड, सामान्य वार्ड, आईसीयू, पैथोलॉजी लैब सहित सभी का निरीक्षण किया। राजकीय चिकित्सालय के द्वितीय तल पर स्थित चंदन लैब कक्ष की हालत पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने सीएमएस को 15 दिन के भीतर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
मौके पर उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा, मुख्य नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी, सीएमएस डॉ उत्तम सिंह खरोला सहित अन्य मौजूद रहे।