Blog
नवनियुक्त नगर आयुक्त ने विधायक से की मुलाकात
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से नवनियुक्त नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने मुलाकात की। इस दौरान अग्रवाल ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में हुई मुलाकात में अग्रवाल ने कहा कि त्रिवेणी घाट, आस्था पथ और नगर भर में सफाई व्यवस्था दुरस्त करें। उन्होंने कहा कि कांवड़यात्रा अगले माह शुरू होने जा रही है, यात्रा को सुगम्य बनाने को व्यवस्था बनाएं। मौके पर सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट उपस्थित रहे।








