Blog

रमोला बने बिहार चुनाव में एआईसीसी के ऑब्ज़र्वर

ऋषिकेश । उत्तराखण्ड कांग्रेस के नेता जयेन्द्र रमोला को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया गया है । बता दे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने जारी पत्र में बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की संस्तुति पर बिहार विधानसभा चुनाव के लिये ऑब्ज़र्वर नियुक्त किये गये जिसमें उत्तराखंड के ऋषिकेश विधानसभा से विधानसभा चुनाव लड़े कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला को भी ज़िम्मेदारी मिली है । कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने बताया कि संगठन ने मुझ जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है जिसको मैं एक कार्यकर्ता होने के नाते बखूबी निभाऊँगा और बिहार विधानसभा चुनाव में संगठन द्वारा जो निर्देश दिये जायेंगे उसके अनुसार कार्य किया जायेगा । रमोला ने केन्द्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार बिहार चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और नीतीश व भाजपा सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी । रमोला के ऑब्ज़र्वर नियुक्त होने पर ऋषिकेश विधानसभा कांग्रेस जनों ने ख़ुशी व्यक्ति की है ।

Related Articles

Back to top button