Blog

कैबिनेट मंत्री ने नरेंद्रनगर चिकित्सालय पहुंचकर जाजल-फकोट मार्ग पर हुई दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का जाना हाल

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कैबिनेट मंत्री एवं नरेंद्रनगर क्षेत्र के विधायक सुबोध उनियाल ने जाजल-फकोट मार्ग पर हुई दुखद सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों से नरेंद्रनगर चिकित्सालय पहुंचकर मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली । मंत्री सुबोध उनियाल ने चिकित्सकों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी घायलों की स्थिति पर सतत निगरानी रखी जाए और किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय सुविधा या सहायता में कोई कमी न रहे। उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना में राज्य सरकार सभी पीड़ितों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि घायलों को समुचित उपचार मिले एवं उनके परिजनों को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाए। इस अवसर पर अस्पताल प्रशासन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि पीड़ितों को शीघ्र उपचार मिले और किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न हो।

Related Articles

Back to top button