Blog

कांवड यात्रा : पुलिस एवं नगर निगम की टीम ने अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध की कार्यवाही

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कोतवाली ऋषिकेश और नगर निगम की टीम ने आगामी कांवड यात्रा के दृष्टिगत कांवड़ यात्रा मार्ग पर अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही की है। इस दौरान 25 लोगों के चालान कर किया 12500/- रू0 का जुर्माना वसूला है। बता दे आगामी कांवड यात्रा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कावड़ यात्रा मार्ग पर अवैध अतिक्रमण कर यातायात को बाधित करने वालों विरूद्ध अभियान चलाते हुए कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था , जिसमे क्रम में कारवाई की है। कारवाई में टीम ने नटराज से श्यामपुर फाटक के बीच पुलिस तथा नगर निगत की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से सडक किनारे दुकानो के बाहर सामान लगाने/ रेहडी ठेली लगाकर यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।

वही अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध चलाये गये अभियान के दौरान 32 से अधिक स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया, साथ ही सभी अतिक्रमणकारियों को भविष्य में इस प्रकार के व्यवहार की पुनरावृत्ति करने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु चेतावनी दी गयी।

Related Articles

Back to top button