Blog

एक दिवसीय प्रशिक्षण सेमिनार आयोजित का किया आयोजन

उत्तराखंड कराटे अकादमी में किया कार्यक्रम आयोजित

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश के उर्वशी कॉम्प्लेक्स में स्थित उत्तराखंड कराटे अकादमी में एक दिवसीय प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसमें इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट पेनचक सिलाट के नियमों और तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया है । प्रशिक्षण में अकादमी के 100 से अधिक लड़के और लड़कियों ने सेमिनार में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वही प्रशिक्षक पेनचक सिलाट एसोसिएशन के हेड कोच और महासचिव बब्लू दिवाकर और असिस्टेंट कोच ऋतिक कुमार ने बच्चों को पेनचक सिलाट की बारीकियों और खेल की तकनीक सिखाई। आयोजन सचिव राजेंद्र गुप्ता ने सफल आयोजन मेहनत और समर्पण रहा । जिन्होंने सेमिनार के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । जानकारी के मुताबिक अकादमी आने वाले समय में भी इस तरह के सेमिनारों का आयोजन करती रहेगी, जिससे खिलाड़ियों को अपने कौशल में सुधार करने और नई तकनीकें सीखने का अवसर मिल सके।

मौके पर महिला उपनिरीक्षक आरती कलूड़ा , डॉ. अक्षत गोयल उपाध्यक्ष उत्तराखंड कराटे अकादमी, अमित गांधी वाइस प्रिंसिपल रेडफोर्ड इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पार्षद सिमरन उप्पल, पवन शुक्ला, अमित उप्पल, विकास शाही ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षक राजीव सकलानी,रामू छेत्री , विपिन चौधरी ,वरदान वर्मा , सुमित कुमार, आकाश उनियाल , लक्ष्मण साहनी, कृष्ण जाटव, उज्जवल डबराल, कीर्तन भंडारी, अब्दुल , विनय ने शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button