Blog

तीर्थनगरी में धूमधाम से मनाई गई गुरु पूर्णिमा

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । तीर्थनगरी क्षेत्र के मठ मंदिरों में गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया है । इस अवसर पर संत, महंतों ने विधि-विधान के साथ अपने गुरु का पूजन किया है । वही आश्रम परिसर में भक्तों को प्रस्सद वितरित किया गया। नगर क्षेत्र के श्रद्धालुओं से भी अपने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। जयराम आश्रम में जयराम आश्रम के अध्यक्ष  ब्रमस्वरूप ब्रमचारी की उपस्तिथि में गुरुपूर्णिमा पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। संतों और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। आश्रमाध्यक्ष ब्रमचारी ब्रामस्वरूप ने कहा कि शास्त्रों में गुरु का स्थान भगवान से भी ऊंचा बताया गया है। गुरु ही हमें सही गलत का भेद बताते हैं। गुरु ही भगवान को पाने का रास्ते बताते हैं. इसलिए गुरु का हर स्थिति में सम्मान करना चाहिए। वही शंकराचार्य समाधि संस्थान दंडीबाड़ा जनार्दन आश्रम मायाकुंड में गुरु पूर्णिमा पर गुरुदेव ज्योतिष पीठाधीश्वर ब्रम्मलीन शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम महाराज समाधि और चरण पादुका पूजन किया गया। वही मायाकुंड के मंदिर में भी गुरू पूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मनाई ।

 

 

बाइट : ब्रमचारी ब्रामस्वरूप परमाध्यक्ष जयराम आश्रम

 

 

बाइट : स्वामी केशव स्वरूप ब्रह्मचारी

 

 

बाइट : रामेश्वर दास महाराज

 

डॉ रामेश्वर दास महाराज ने बताया की सम्पूर्ण विश्व में गुरु का महत्व बहुत है , संसार मे सलीका एवं सभी प्रकार की विधाओं को सीखने के लिए गुरू की जरूरत होती है। उन्होंने सभी को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं भी दी है । मौके पर स्वामी केशव स्वरूप ब्रह्मचारी, मेयर शंभू पासवान, पूर्व मेयर अनीता ममगाई, बंशीधर पोखरियाल, डॉ. जनार्दन कैरवाण , संजय शास्त्री , प्रदीप शर्मा , ललित मिश्र , दीप शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button