Blog

अवैध शराब पर दबिश : पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में मिली बड़ी सफलता

ऋषिकेश । पुलिस द्वारा अभियान चलाकर 3 अभियुक्तगणों को अवैध शराब तस्करी/विक्रय व वाहन संख्या UK07Q-9482 ALTO CAR एवं वाहन संख्या UK14-7568 स्कूटी एक्टिवा से परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान अभियुक्त ललित कश्यप, पुत्र स्व. सतीश कश्यप, निवासी गोविन्द नगर झुग्गी झोपड़ी, थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून, उम्र – 19 वर्ष।अभियुक्त आयुष रावत, पुत्र भूपेन्द्र सिंह रावत, निवासी विजय कॉलोनी, हाथी बड़कला, देहरादून, हाल – गली नं.-07 भट्टा कॉलोनी, गढ़ी श्यामपुर, थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून, उम्र – 20 वर्ष।अभियुक्त नीरज, पुत्र मुकेश, निवासी बापूग्राम, आईडीपीएल, थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून, उम्र – 22 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा है कि आगे भी उनका यह अभियान जारी रहेगा। बता दे इस अभियान में पुलिस ने बीती तारीख दिनांक 12.07.2025 एवं 13.07.2025 को ऋषिकेश क्षेत्र – गोविन्द नगर झुग्गी झोपड़ी, गोल चक्कर आईडीपीएल एवं आशुतोष नगर ऋषिकेश से 03 अभियुक्तगणों को अवैध शराब की तस्करी व विक्रय/ व वाहन संख्या UK07Q-9482 ALTO CAR व वाहन संख्या UK14-7568 स्कूटी एक्टिवा से परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तगणों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।ऋषिकेश पुलिस का अवैध शराब के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।

पुलिस उ0नि0 विनय शर्मा की पुलिस टीम ने इस दबिश में अभियुक्तगणों से निम्न माल बरामद किया:42 ट्रेटा पैक माल्टा मसालेदार देशी शराब (अभियुक्त ललित कश्यप के कब्जे से)। 5 पेटी मैकडवेल्स (कुल 240 पव्वे) अंग्रेजी शराब व वाहन संख्या UK07Q-9482 ALTO CAR (अभियुक्त आयुष रावत के कब्जे से)।160 ट्रेटा पैक माल्टा मसालेदार देशी शराब व वाहन संख्या UK14-7568 स्कूटी एक्टिवा (अभियुक्त नीरज के कब्जे से) बरामद किए है ।

Related Articles

Back to top button