Blog

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पेरेंट्स-टीचर्स एसोसिएशन का किया गठन

ऋषिकेश । रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अभिभावक-शिक्षक संघ (पी.टी.ए.) का गठन सफलतापूर्वक किया गया है । इस अवसर पर विद्यालय के माननीय चेयरमैन डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का स्नेहपूर्वक स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने सभी सदस्यों को विद्यालय और अभिभावकों के मध्य समन्वय स्थापित कर विद्यार्थियों के हित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

नवगठित पी.टी.ए. के पदाधिकारी के रूप में विद्यालय अध्यक्ष तरंग बेली , उपाध्यक्ष देवेन्द्र बिष्ट , स्नेहा बजाज , विद्यालय सचिव अमित गांधी , सोनम गैरोला , संयुक्त सचिव पंकज कोठारी , मोनिका पटवाल , सदस्य पूजा शर्मा , सुनैना , ममता झांगीर , स्वाति , नीलम टरियाल , पूजा चौहान , बसंती कपुरुवान , प्रेरणा मिश्रा , माया राणा ,विजयलक्ष्मी भट्ट , शेर सिंह थापा , मनीषा पटवाल को निर्वाचित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके सहयोग से विद्यालय शैक्षणिक, अनुशासनात्मक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में निरंतर प्रगति करने का विश्वास किया है ।

Related Articles

Back to top button