Blog

रोटरी क्लब दूंन गंगा ने हरेला पर्व पर किया पौधारोपण

रायवाला ( राव शहजाद ) । रोटरी क्लब दूंन गंगा छिद्रवाला ने हरेला पर्व के अवसर पर छिद्रवाला में जगह-जगह पौधारोपण किया है । इस दौरान सभी सदस्यो ने पौधों की देखभाल के भी संकल्प लिया । बुधवार को आयोजित हरेला पर्व के अवसर पर क्लब के सदस्यों ने घर घर जाकर वृक्ष लगाएं। और मंदिर में वृक्ष लगाए। लगभग 80 पेड़ क्लब द्वारा लगाए गए। इन पेड़ों में लगभग सभी पेड़ फल वाले थे क्लब द्वारा गत कई वर्षों से पौधारोपण होता रहा है।

मौके पर अध्यक्ष रोटेरियन बृजेश बिश्नोई , सचिव रोटेरियन पूरन चंद्र रमोला , डिस्ट्रिक्ट ए ल फ़ रोटेरियन अनुराग शर्मा , रोटेरियन त्रिलोक , रोटेरियन हेमंत गुलाटी , रोटेरियन गौरव , रोटेरियन किशन थापा सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button