इन्वेस्टिचर सेरेमनी, पेरेंट्स ओरिएंटेशन एवं करियर गाइडेंस कार्यक्रम का किया आयोजन
रायवाला । मा आनंदमयी मेमोरियल स्कूल में भव्य रूप से इन्वेस्टिचर सेरेमनी एवं पेरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक विशेष करियर गाइडेंस सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देवेश्वर रतूड़ी की गरिमामयी उपस्थिति रही है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इसके पश्चात इन्वेस्टिचर सेरेमनी में नव नियुक्त छात्र प्रतिनिधियों को बैज पहनाकर उनके कर्तव्यों का बोध कराया गया। छात्र-छात्राओं ने अनुशासन, नेतृत्व और सेवा भावना के प्रतीक रूप में पदभार ग्रहण किया। स्कूल प्रधानाचार्या ने उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय की शिक्षण पद्धति, नैतिक मूल्यों और समग्र विकास पर आधारित शिक्षा प्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी—तीनों का सहयोग मिलकर ही एक बच्चे को योग्य नागरिक बना सकता है। इसके पश्चात विद्यालय सहसंयोजक तथा बाकी सभी शिक्षकों ने छात्रों को भविष्य की संभावनाओं, विषय चयन एवं विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बच्चों को मेहनत, ईमानदारी और निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्या ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और सहयोगी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। वही बताया की यह आयोजन विद्यालय के विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा, जिसने नेतृत्व, मार्गदर्शन और सहयोग की भावना को और सुदृढ़ किया है ।








