आपदा में राहत बनकर पहुंची नगर निगम देहरादून की टीम

देहरादून ( राव शहजाद ) । नगर निगम देहरादून की टीम आपदा में राहत बनकर पहुंची है । बता दे कल से हो रही लगातार तेज वर्षा के कारण बीते मंगलवार को वार्ड 66 रायपुर क्षेत्र में काफी मात्रा में मलवा एकत्र हो गया। जिस कारण क्षेत्र की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। नगर आयुक्त नमामि बंसल द्वारा स्थिति की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र का स्थल निरीक्षण किया गया एवं तत्काल मलवा हटाने हेतु क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए गए तथा कार्य को अधिक गति प्रदान करने हेतु स्थल पर मानव संसाधन के साथ साथ 2 जेसीबी एवं 1 जटायु मशीन तैनात की गई, जिसके माध्यम से शीघ्र ही मलवा को हटा दिया गया, जिससे क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सकी।
इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त द्वारा वार्ड में जल भराव की अन्य संभावित जगहों का भी निरीक्षण किया गया और आवश्यकता अनुसार तुरंत सुधारात्मक उपाय करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए है ।