Blog

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने रक्तदान शिविर लगाया है। इस दौरान 59 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया। गुरुवार को क्लब ने आनंदा रिसोर्टस नरेंद्रनगर में एक रक्तदान शिविर में प्राकर्तिक आपदाओ के मद्देनज़र नरेंद्रनगर स्तिथ आनंदा रिसोर्टस में हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट के सहयोग से एक रक्तदान शिविर लगाकर मदद की है। जिससे कि वर्षाकाल में लगातार हो रही दुर्घटनाओ में घायल व्यक्तियों को जरूरत पढ़ने पर रक्त की कमी ना हो lक्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष विनीत चावला ने बताया कि उत्तराखंड का हर व्यक्ति लगातार हो रही घटनाओ से बहुत दुखी है व पीड़ितों की सहायता करना चाहता है ।व्यापारी वर्ग जरूरत पढ़ने पर हमेशा आगे बढकर सहयोग करता है सरकार को सदा सहयोग करता रहा है ।बताया कि क्लब द्वारा एम्स ऋषिकेश में भी रक्तदान की सेवा लगातार की जा रही है ।

शिविर की सयोजक प्रिया गाँधी व महेश किंगर थे । मौके पर आनंदा के जनरल मैनेंजर अनिकेत सरकार,क्लब सचिव शिवम् अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता, विनोद बिष्ट, दिनेश अरोड़ा, डॉ मनीष रतूड़ी, डॉ दुश्यंत गौड़,रुक्मणि गाँगुली,जॉर्ज सहित अन्य उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button