Blog

नगर निगम देहरादून ने चलाया स्वच्छता अभियान

देहरादून ( राव शहजाद ) । नगर निगम देहरादून ने व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया है। इस दौरान यह अभियान लाडपुर चौक से प्रारम्भ होकर 6 नंबर पुलिया तक आयोजित किया गया, जिसमें मार्ग के दोनों ओर तथा समीपवर्ती वन क्षेत्रों की सफाई की गई। मंगलवार को महापौर सौरभ थपलियाल एवं नगर आयुक्त नमामी बंसल ने अभियान का शुभारम्भ किया और स्वयं भी सफाई कार्य में सहभागिता कर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया है । उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि एक सतत आदत और जिम्मेदारी है, जिसे प्रत्येक नागरिक को अपनाना चाहिए। यह स्वच्छता अभियान भारत सरकार के “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति की भावना के साथ स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने सड़क किनारे फैले कचरे, प्लास्टिक अपशिष्ट, पत्तों और अन्य ठोस कचरे को एकत्र किया। सफाई कार्य केवल सड़क तक सीमित न रहकर समीपवर्ती वन क्षेत्र में भी किया गया । जहाँ पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सावधानीपूर्वक अपशिष्ट हटाया गया है। इस संयुक्त प्रयास के परिणामस्वरूप लगभग 5 टन कूड़ा एकत्रित किया गया, जिसे उचित निस्तारण हेतु शिशंबड़ा प्रोसेसिंग प्लांट भेजा गया। यह उपलब्धि न केवल सफाई कर्मियों की मेहनत का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि सामूहिक प्रयास से बड़े पैमाने पर बदलाव लाया जा सकता है। वही नगर निगम देहरादून ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें, खुले में कचरा न फैलाएँ, कचरे का पृथक्करण करें ।

अभियान में वार्ड पार्षद दिनेश केमवाल, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना, सहायक नगर आयुक्त राजबीर सिंह चौहान, मुख्य सफाई निरीक्षक एवं सफाई निरीक्षक, वेस्ट वारियर्स टीम, पी.एम.सी. टीम, एस.बी.एम. टीम, नगर निगम स्वास्थ्य विभाग से सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button