Blog

नशा तस्करों पर पुलिस का एक्शन जारी तस्कर दबोचा

पुलिस ने 11.65 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) ।कोतवाली ऋषिकेश के अन्तर्गत अवैध मादक पदार्थों व शराब की तस्कर के खिलाफ चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने एक नशा तस्कर को 11.65 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। स्मैक की कीमत पुलिस ने 3 लाख 50 हजार रुपए के लगभग आंकी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों व शराब की तस्कर के खिलाफ पुलिस का लगातार सघन चेकिंग अभियान जारी है। जिसके लिए अलग- अलग टीमों का गठन किया गया है। गठित टीम ने मुखबिर की सुचना पर रविवार को त्रिवेणी घाट के पास आस्था पथ पर एक नशा तस्कर सागर जायसवाल 28 वर्ष पुत्र स्व. रामनारायण जायसवाल निवासी 391 बनखण्डी थाना ऋषिकेश को 11.65 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

 

जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए है। पुलिस ने सागर विरूद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनेश कुमार, कांस्टेबल विनीत कुमार व रूपेश कुमार शामिल थे

Related Articles

Back to top button