Blog

रायवाला प्रधान ने नए राजकीय महाविद्यालय एवं खेल मैदान की मांग को लेकर सीडीओ को सौंपा ज्ञापन

रायवाला ( राव शहजाद ) । रायवाला के ग्राम प्रधान सागर गिरि ने नए राजकीय महाविद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया है। उन्होंने रायवाला ग्राम सभा में उपलब्ध सीलिंग भूमि को डिग्री कालेज व खेल मैदान के लिए संबंधित विभागों को आवंटित करने की मांग की है। प्रधान सागर गिरि ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की उच्च शिक्षा की जरूरत पूरी करने के लिए नया डिग्री कालेज खोला जाना जरूरी है। यह मांग लंबे समय से की जा रही है। इसके लिए ग्राम सभा रायवाला में 160 बीघा सीलिंग भूमि उपलब्ध है। यह भूमि उच्च न्यायालय के आदेश पर पहले ही कब्जा मुक्त कराई जा चुकी है।

अब इसको जरूरत के मुताबिक नए डिग्री कालेज व खेल मैदान के निर्माण के लिए उपयोग किया जाना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने मामले में कार्रवाई के लिए एसडीएम ऋषिकेश को निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button