Blog

यातायात जागरूकता हेतु हरिद्वार पुलिस पहुँची स्कूल

हरिद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा निदेशालय यातायात से जारी निर्देशों के क्रम में स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त क्रम में निरीक्षक यातायात द्वितीय राजेंद्र नाथ द्वारा अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल में एक यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में छात्र–छात्राओं को यातायात नियमों, ट्रैफिक सिग्नल एवं ट्रैफिक संकेत की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को समझाया गया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें, ट्रिपल राइडिंग न करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें तथा नशे की हालत में वाहन न चलाएँ। इसके साथ ही गोल्डन आवर की महत्ता एवं सड़क दुर्घटना में तुरंत सहायता प्रदान करने के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई। गोष्ठी के उपरांत छात्र–छात्राओं को रानीपुर मोड़ चौक पर लाया गया, जहाँ उनके माध्यम से चौक यातायात का संचालन करवाया गया।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अपर उपनिरीक्षक यातायात प्रदीप कुमार सिंह, अपर उपनिरीक्षक यातायात दीवान सिंह तोमर, विद्यालय के प्रधानाचार्य सरकार एवं अध्यापकगण भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button