Blog

दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में अंतर-सदनीय क्रॉस कंट्री रन, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में अंतर-सदनीय क्रॉस कंट्री रन प्रतियोगिता 2025 का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया । प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर दमखम दिखाया। बुधवार को आयोजित प्रतियोगिता को और प्रेरणादायी बनाने के लिए विद्यालय के चेयरमैन केशव मोहन, प्रिंसिपल डॉ. तनुजा पोखरियाल एवं साक्षी अग्रवाल ने भी विद्यार्थियों के साथ दौड़ लगाई और उनका उत्साहवर्धन किया। वहीं, कैम्पस डायरेक्टर संजय कुकसाल कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। जूनियर बालक वर्ग में वंश सिंह रावत (आकाश हाउस) प्रथम, रुद्रांश कुलियाल (पृथ्वी हाउस) द्वितीय तथा शुभ भंडारी (पवन हाउस) तृतीय रहे। जूनियर बालिका वर्ग में रिदिमा राणा (आकाश हाउस) प्रथम स्थान पर रहीं, जबकि पिहू बिष्ट (पृथ्वी हाउस) द्वितीय और खुशी पंवार (पवन हाउस) तृतीय स्थान पर रहीं। वही सीनियर बालक वर्ग में अनिरुद्ध गोदियाल (पृथ्वी हाउस) ने प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान पर ऋषभ पुंडौरा (आकाश हाउस) और तृतीय स्थान पर अमनदीप सिंह रावत (अग्नि हाउस) रहे। सीनियर बालिका वर्ग में वैभवी कोठियाल (पवन हाउस) ने बाज़ी मारी, जबकि शालिनी पंवार (आकाश हाउस) द्वितीय और अंशिका भट्ट (पवन हाउस) तृतीय रहीं।

विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल चेयरमैन केशव मोहन एवं साक्षी अग्रवाल द्वारा प्रदान किए गए । विद्यालय चेयरमैन मोहन ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं, जो अनुशासन, धैर्य और टीम भावना का विकास करते हैं। प्रत्येक विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए। वही कार्यक्रम का समापन चेयरमैन केशव मोहन के प्रेरणादायी संबोधन के साथ हुआ।

Related Articles

Back to top button