Blog

माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल में अंतर-विद्यालय व्यवसाय प्रतियोगिता का किया आयोजन

रायवाला । माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल, रायवाला में ऑनलाइन मंच पर ए.एफ.एस. टेक इनोवेटर्स बिज़नेस पिच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मुनीश सेठी, डीन (आरएंडडी), सीओईआर यूनिवर्सिटी, सुश्री स्वारलीन कौर, विश्वप्रसिद्ध पर्सनैलिटी कोच एवं टेडएक्स स्पीकर तथा श्री मोहित नागपाल, सीईओ, इन्क्लूसिव टेक्नोलॉजी बिज़नेस इन्क्यूबेटर, डीएसटी, यूपीईएस। सभी अतिथियों का विद्यालय की ओर से गर्मजोशी और भव्य स्वागत किया गया। बता दे कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ हुआ। इस अवसर पर निदेशक अर्पित पंजवानी और प्राचार्या मानसी सिंघल ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। यह प्रतियोगिता युवा उद्यमियों के लिए एक उत्कृष्ट मंच सिद्ध हुई, जहाँ भारत के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रतिभागियों ने अपने नवाचारी एवं सतत व्यवसायिक विचार प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालय थे – डीएलएफ पब्लिक स्कूल, गाज़ियाबाद; इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल, इंदिरापुरम; जिंदल विद्या मंदिर, सलाव; माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल, रायवाला; एम.सी.सी. पब्लिक स्कूल, चेन्नई; माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, रुड़की; क्वीन कॉलेज, इंदौर; संस्कार वैली स्कूल; सनबीम स्कूल एंड हॉस्टल वरुणा, वाराणसी तथा एस.एस.वी.एम. स्कूल ऑफ एक्सीलेंस। वही प्रत्येक टीम ने अपनी रचनात्मकता, उद्यमशीलता और समस्या-समाधान कौशल को प्रदर्शित करते हुए उत्कृष्ट व्यवसायिक मॉडल प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान क्वीन कॉलेज, इंदौर ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल, रायवाला को मिला तथा तृतीय स्थान डीएलएफ पब्लिक स्कूल, गाज़ियाबाद को प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को ऑनलाइन माध्यम से प्रमाण पत्र एवं सम्मान प्रदान किए गए। छात्रों और प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथियों ने अपने बहुमूल्य विचार साझा किए और विद्यार्थियों को निडर होकर नवाचार करने तथा अपनी क्षमताओं का उपयोग समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया। उनके प्रेरणादायी शब्दों ने युवा मस्तिष्कों को आलोचनात्मक सोचने और ऊँचाइयों को छूने के लिए उत्साहित किया।

आभार स्वरूप विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन प्राचार्या मानसी सिंघल द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आयोजन समिति के प्रति हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की। यह कार्यक्रम सभी के लिए एक समृद्ध और प्रेरणादायी अनुभव बनकर स्मरणीय रहा।

Related Articles

Back to top button