Blog
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान का किया भव्य स्वागत
नवनिर्वाचित प्रधान ने दिया हर सभंव सहयोग का आश्वासन

रायवाला । प्रतीतनगर ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राजेश जुगलान का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान महिलाओ ने अभिनंदन किया । मंगलवार को प्रतीतनगर स्थित भवन में महिला स्वयं सहायता समूह के गायत्री कलस्टर एवं प्रतीतनगर महिला ग्राम संगठन ने बधाई दी है । महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष लष्मी गुरूंग ने बताया की ग्राम प्रधान राजेश जुगलान ने आश्वासन दिया की स्वयं सहायता समहू से जुडी बहनो का हर सभव सहयोग किया जायेगा।
स्वागत करने वालों में रेखा रयाल, लक्ष्मी गुरुंग, सरिता, तुलसी पाण्डेय नीतू सैनी, बबिता सैनी, रश्मि कश्यप,अनामिका कश्यप,स्वाति, नीलम, सुमन कश्यप, शौभा नेगी, ममता सैनी, मंजू, आकांशा,उमा सैनी, अनीता बिष्ट अन्य उपस्थित थी ।