लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाई गई माता की चुनरीया

रायवाला । दीनदयाल राष्ट्रीय आजीविका ग्रामीण मिशन के तहत सीआईफ और सीसील धनराशि ले कर गायत्री कलस्टर के प्रतीतनगर महिला आत्मनिर्भर ग्राम संगठन के अंतर्गत आने वाले लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह द्वारा माता की चुनरी बनाने का कार्य किया जा रहा है । लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष लक्ष्मी गुरुंग ने जानकारी देते हुए बताया की मां पतित पावनी नवदुर्गा के नवरात्रे आ रहे हैं सभी बहनों नें बहुत ही उत्साह उमंगऔर श्रद्धा पूर्वक माता रानी की चुनरीयां तैयार की है । उन्होंने कहा की चुनरीयों का डिजाइन सभी को पसंद आ रहा है और बड़ी संख्या मे लोग चुनरी खरीद रहे है । उन्होंने बताया कि हमने बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए माता रानी की चुनरी बनाने के कार्य को चुना जिसे स्थानीय स्टार पर व्यापक समर्थन मिल रहा है ।
उन्होंने सभी माता रानी के भक्तों से निवेदन किया कि आप सभी हमारे द्वारा बनाई गई चुनरी खरीद कर सभी बहनों का आत्म बल बढ़ाएं । मौके पर उमा सैनी , अनामिका कश्यप,अनीता बिष्ट, भावना देवी, आशा देवी, माधवी देवी, अनीता देवी, सहित अन्य मौजूद रही।