Blog

स्ट्रीट फूड वेंडर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ सफल समापन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सौजन्य से आयोजित स्ट्रीट फूड वेंडर्स के आरपीएल प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं‌ पूर्व कैबिनेट मंत्री‌‌ प्रेमचंद अग्रवाल, अति विशिष्ट अतिथि मेयर ऋषिकेश शंभू पसवान, संयुक्त रूप से किया है । प्रशिक्षण के दौरान फूड सेफ्टी और हाइजीन के मानकों के बारे में स्ट्रीट फूड वेंडर्स के बारे में जागरूक किया और खाद्य सुरक्षा का प्रशिक्षण देकर सर्टिफिकेट वितरित किए। प्रशिक्षण में 240 स्ट्रीट फूड वेंडर्स ने भाग लिया है ।

उत्तराखंड पर्यटन विभाग स्थानीय व्यवसायियों के सक्षम और सुरक्षित स्ट्रीट फूड व्यवसाय के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सचिव धीरज सिंह गर्भियाल, अपर निदेशक पूनम चंद, नगर आयुक्त गोपाल राय बिनवाल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का समापन पूनम चंद ने किया है।

Related Articles

Back to top button