डॉ मोहन भागवत के जन्मदिवस पर पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ किया पौधारोपण

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत के जन्मदिन पर क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण किया और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की ।गुरुवार को प्रगति विहार स्थित वन विभाग के परिसर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर डॉ अग्रवाल ने कहा कि मोहन भागवत न केवल एक प्रखर विचारक हैं, बल्कि वे राष्ट्र निर्माण की यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अद्भुत शक्ति और प्रतिबद्धता के प्रतीक हैं। मौके पर मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र कुमार, रेंजर गंभीर सिंह धमंदा, अनीता प्रधान, सुमन रावत, पिंकी धस्माना, पूनम डोभाल, अनिल भगवाधारी, संजीव पाल, राम सिंह रावत, पार्षद अजय दास, मृत्युंजय गुप्ता, अभिषेक, शिवम टुटेजा, राजू नरसिंह, अविनाश, शिवा अन्य उपस्थित रहे।