Blog

16 सिंतबर को होंगे मतदान ऋषिकेश बाइक रेंटल वेलफेयर सोसाइटी के चुनाव

Lऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश बाइक रेंटल वेलफेयर सोसाइटी के चुनाव की घोषणा हुई । जिसमें चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की गई । बता दे शुक्रवार को मीटिंग की गई जिसमें अभय बिजल्वाण-सचिव , वशीकरण -उपाध्यक्ष , योगेंद्र रावत कोषाध्यक्ष , आशीष रेल सचिव , लोकेश तायल अध्यक्ष ऋषि अध्यक्ष , अंकित गुप्ता अध्यक्ष , मनोज कुमार सह सचिव के पद लिए खड़े हुए हैं । वही हेमंत डंग ने बताया की कुल 190 मत हैं । ऋषिकेश, तपोवन स्वर्गाश्रम इलाके के सभी दुपहिया वाहन स्वामी/चालक इसमें शामिल हैं । इस दौरान लगभग 1000 दुपहिया वाहन रजिस्टर्ड हैं संस्था के अंतर्गत.जिसमें स्कूटी,मोटरसाकिल दोनों हैं । यह संस्था का तीसरा चुनाव है ।

संस्था के चुनाव 16 सितम्बर को होटल हिमालय में संपन्न होंगे. मतदान का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा। 3:30 बजे से मतगणना की जाएगी. उसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। वही 16 सितंबर 2025 को प्रातः 10:00 से 2:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे । मौके पर चुनाव संचालन समिति के सदस्य में कमल ममगाईं , योगेश शर्मा , विनोद शर्मा, हेमंत डंग सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button