Blog

पूर्व महापौर के प्रयासों एवं रेड क्रॉस के माध्यम से किए तिरपाल और कम्बल वितरित

जरूरतमंद लोगों तक हम पहुचेंगे और सहयोग और मदद करेंगे : अनिता ममगाई

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । पूर्व महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं के प्रयासों एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से तिरपाल और कम्बल जरुरतमंदों को वितरण किया गया। मालवीय नगर वार्ड 34 एवं गीता नगर वार्ड 33 में पात्र लोगों को वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके लिए लम्बे समय से प्रयासों में लगी पूर्व मेयर अनिता ममगाईं ने एवं Red Cross (रेड क्रॉस) सोसाइटी जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे आये। इनमें कई लोग ऐसे थे जो केवल प्लास्टिक की पन्नी की छत के नीचे रहने को मजबूर थे। ऐसे में उन्हें काफी समस्या हो रही थी । कई के गौशाला थी, उन्हें भी दिक्कत हो रही थी। इंसान के साथ साथ गौवंश भी परेशान थे। साथ ही कई रेहड़ी पटरी लगाते हैं उन्हें मदद की गयी। ऐसे समय में उन्हें तिरपाल एवं कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर कोरोना कल में अनिता ममगाईं के द्वारा जन सेवा में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को व उनकी सामाजिक गतिविधियों के देखते हुए भारतीय रेड क्रॉस संस्था ने उन्हें आजीवन सदस्य बनाया । ममगाईं ने कहा भारतीय रेट क्रॉस संस्था का दिल से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि समाज सेवा के लिए जिस प्रकार से भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों तक रेड क्रॉस पात्र लोगों , जरूरतमंद असाय लोगों तक पहुंच कर अपनी जन सेवाएं प्रदान कर रहा है मैं अभिभूत हूं रेड क्रॉस संस्था के द्वारा अपने आप को आजीवन सदस्य मनोनीत करने पर क्योंकि जहां पर कोई भी तंत्र समय पर नहीं पहुंच पाता है वहां लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए और उनका सहारा बनने के लिए रेड क्रॉस वहां पर पहुंचता है ऐसी संस्था का सदस्य बनना मेरे लिए सौभाग्य का अवसर है,समाज में सेवा करने के लिए मुझे यह अवसर प्रदान किया गया मैं पूर्ण जिम्मेदारी के साथ में तन, मन, धन से आजीवन रेड क्रॉस संस्था का हाथ बढ़ाते हुए समाज सेवा करूंगी। उक्त विचार उन्होंने मालवीय नगर दुर्गा मंदिर में उनके आग्रह पर रेड क्रॉस संस्था द्वारा पात्र व जरूरतमंद लोगों को त्रिपाल और कंबल वितरण कार्यक्रम में रखे गए। मालवीय नगर वार्ड संख्या 34 एवं गीता नगर वार्ड संख्या 33 के पात्र सैकड़ो लोगों को रेड क्रॉस ने अनिता ममगाई के आग्रह पर कंबल और त्रिपाल वितरित किए गए ।

उन्होंने बताया कि यह जन सेवा का कार्य बस्तियों में घूम-घूम कर क्षेत्र में घूम-घूम कर पात्र लोगों को चिन्हित कर लगातार आगे भी जारी रहेगा। व मुझे ख़ुशी है हम समाज के लिए कुछ अच्छा कर पा रहे हैं। पात्र लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखी तो मन भी खुश हुआ। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर हरीश चंद्र शर्मा प्रभारी महासचिव के निर्देशन में मुंशी चौमवाल राज्य आपदा प्रबंधन समन्वयक, आशीष नेगी, लेखाकार, जगबीर रावत भारतीय रेडक्रास समिति उत्तराखंड राज्य शाखा देहरादून ने इस पुण्य कार्य को पूरा करने में सहयोग दिया। मौके पर पार्षद राजेश कोटियाल, पूर्व पार्षद विजय बडोनी सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button