Blog
गायत्री क्लस्टर के स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री का किया भव्य स्वागत

रायवाला । दीनदयाल अंतोदय योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका से जुड़े गायत्री क्लस्टर के सभी स्वयं सेवी संगठनों के सदस्ययों द्वारा मॉरीशस के प्रधानमंत्री का इन्द्रमणि बडोनी चौक ऋषिकेश में स्वागत किया है । उन्होंने बताया कि यह उनके लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह से जुडी रेखा रयाल तुलसी पाण्डेय लक्ष्मी गुरुंग, ममता केंतुरा, दीपा, शौभा नेगी,
ज्योति, सीमा, पयाल, बबिता सैनी,साक्षी, पूजा ग्वाड़ी, एवं गायत्री क्लस्टर पदाधिकारी रिप पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।