Blog

श्री विश्वकर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट धूमधाम से मनाएगा 39 वा विश्वकर्मा पूजा महोत्सव

आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर महापौर ने की पत्रकार वार्ता

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । श्री विश्वकर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट, ऋषिकेश की ओर से वार्षिक उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह का माहौल रहेगा। 17 सितम्बर की प्रातःकाल भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। वहीं सायंकालीन समय में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भोजपुरी कला एवं संगीत की छटा बिखरेगी। वही भोजपुरी कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियां। शाम 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ होगा। इस अवसर पर प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका शिवानी सिंह एण्ड म्यूजिकल ग्रुप अपनी प्रस्तुति देंगे। साथ ही गायक मुकुल सिंह एवं अन्य कलाकार भी अपनी मधुर आवाज़ और शानदार प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रेमचन्द्र अग्रवाल समारोह की शोभा बढ़ाएँगे। दोनों अतिथियों द्वारा ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।

मौके पर समिति के संस्थापक अध्यक्ष शम्भू पासवान, अध्यक्ष लालबाबू ठेकेदार, गगन ठेकेदार, सुरेश राम, रमेश , हरिन्द्र यादव , अनिल कुशवाहा, राजेश्वर ठेकेदार, अशोक सिंह, मदन शाह, रविन्द्र ठेकेदार, विक्की शाह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button