Blog

हरिद्वार में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चलाया सफाई अभियान

हरिद्वार ( राव शहजाद ) । नगर निगम हरिद्वार द्वारा निगम क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाए गए। बता दे वार्ड संख्या 19 में विधायक मदन कौशिक एवं महापौर नगर निगम के नेतृत्व में व्यापक सफाई अभियान आयोजित हुआ।क्षेत्रवासियों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया और गली-मोहल्लों, सार्वजनिक स्थलों एवं नालियों की सफाई की गई। वही निगम मुख्यालय में शपथ व पूजन किया। इस अवसर पर शासन की गाइडलाइन के क्रम में नगर निगम परिसर में माननीय महापौर ने निगम कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाई। साथ ही विश्वकर्मा पूजा एवं भंडारे का आयोजन भी किया गया। वर्षा के कारण युद्धस्तर पर कार्यवाही की । पिछली रात हुई तेज वर्षा से शहर के कई हिस्सों में मलबा जमा हो गया। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नगर निगम की टीमों ने भूपतवाला क्षेत्र में युद्धस्तर पर कार्य कर मलबा हटाया। इस दौरान स्वयं नगर आयुक्त आईएएस नंदन कुमार मौके पर उपस्थित रहकर कार्य का निरीक्षण करते रहे।

क्षेत्रवासियों की मांग और विधायक के निर्देश पर निगम द्वारा तत्काल ही संबंधित स्थल पर नाले के निर्माण हेतु अनुमान पत्र (Estimate) तैयार कर कार्यवाही भी प्रारम्भ कर दी गई। मानसून के दौरान जहां एक ओर निगम द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जलभराव की समस्या से निपटने हेतु निगम की टीमें मशीनरी सहित तैनात दिखाई दे रही हैं।

Related Articles

Back to top button