Blog

अवैध कच्ची शराब के साथ तस्कर दबोचे

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया । बता दे आबकारी आयुक्त के निर्देशन पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान जिसकी निगरानी संयुक्त आबकारी आयुक्त रमेश चौहान कर रहे है । आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ठ के नेतृत्व में आबकारी टीम ऋषिकेश एवं जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा ऋषिकेश के रूषा फॉर्म गुमानीवाला क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की बिक्री की सूचना पर तीन घरों पर दबिश दी गई तीनों घरों की तलाशी लेने पर कुल 85 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई जिसमें सुमित्रा कौर पत्नी मलकीत सिंह के घर से 45 लीटर कच्ची शराब, कुंदन सिंह पुत्र अमर सिंह के घर से लगभग 20 लीटर एवं आशा कौर पत्नी दर्शन सिंह के घर से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई ।

दबिश टीम को देखकर आशा कौर पत्नी दर्शन सिंह फरार हो गई , दो महिलाएं व एक पुरुष के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा फरार अभियुक्ता की गिरफ्तारी के तत्काल प्रयास किए जा रहे हैं । टीम में उप आबकारी निरीक्षक उमराव सिंह राठौर, आशीष प्रकाश, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, हेमंत सिंह, दीपा, राकेश नाथ, गोविंद सिंह एवं कांस्टेबल अंकित कुमार, आशीष चौहान शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button