नगर निगम ऋषिकेश ने साइकिल रैली निकाल कर मनाया विश्व शून्य उत्सजर्न दिवस
मेयर और नगर आयुक्त ने साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर निगम ऋषिकेश के आह्वाहन पर रेड राइडर्स, ब्ल्यू राइडर्स और पहाड़ी पैडलर्स साइक्लिस्ट ग्रुप की ओर से साइकिल रैली में प्रतिभाग किया गया। साइकिल रैली का शुभारंभ करते हुए नगर निगम के महापौर शंभू पासवान एवं नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर सुबह 7:00 बजे रवाना किया गया । साइकिल रैली आईएसबीटी ऋषिकेश से हरिद्वार रोड,कोयल घाटी, एम्स ऋषिकेश, सीमा डेंटल, आईडीपीएल होते हुए आईएसबीटी परिसर स्थित नगर निगम ऋषिकेश के प्रांगण में पहुंची । लगभग 15 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण अनुकूल परिवहन के साधनों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना और स्वच्छ वायु और स्वस्थ जीवन के लिए साइकिल को अपने प्रमुख वाहन के रूप में अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करना था। रैली में समापन के अवसर पर महापौर शंभू पासवान ने संबोधित करते हुए कहा की ऋषिकेश नगर स्वच्छता और पर्यावरण की दृष्टि से लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन रहा है और हमारा प्रयास यही रहना चाहिए कि हम एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए और स्वच्छ पर्यावरण के लिए ऋषिकेश में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। साथ ही साइकिल को फिर से अपने जीवन का प्रमुख हिस्सा बनाएं और प्रतिदिन व्यायाम, प्रातः कालीन भ्रमण, साइक्लिंग जैसी स्वास्थ्य वर्धक गतिविधियों को जीवन में अपनाएं। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश का सौभाग्य है कि इन सब के लिए यहां आस्था पथ जैसा अद्वितीय पैदल मार्ग/walkway उपलब्ध है उनका प्रयास है कि ऋषिकेश में आसपास भ्रमण के लिए एक समर्पित साइकिल ट्रैक भी उपलब्ध हो पाए। उन्होंने इस रैली के आयोजन के लिए प्रतिभाग करने वाले सभी साइकिल राइडर्स को अपनी ओर से धन्यवाद और शुभकामनाएं प्रदान की। साइकिल रैली में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों में शहर के हित के लिए राजनीतिक सौहार्द की एक अलग छटा दिखाई दी जिसमें प्रमुख प्रतिभागी के रूप में कांग्रेस नेता श्री जयेंद्र रमोला द्वारा रेड राइडर ग्रुप की ओर से साइकिल रैली में प्रतिभाग किया । उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा आयोजित इस सांकेतिक साइकिल रैली का उद्देश्य शहर में जीरो एमिशन आधारित वाहनों को बढ़ावा देना है। जिससे सभी नगर वासियों में साइकिल राइडर के प्रति सम्मान और गर्व की अनुभूति कराई जा सके और स्वस्थ वायु और स्वच्छ पर्यावरण के साथ साथ लोग अपने जीवन में साइकिल से छोटी यात्राएं करने की ओर प्रेरित हों जिससे बाजारों में ट्रैफिक की समस्या से भी निजात मिल सके। उनके साथ ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य के रूप में बूटा सिंह, देवेंद्र राजपूत, पंकज अरोड़ा, नीरज शर्मा एवं शैलेंद्र भंडारी द्वारा भी साइकिल रैली में प्रतिभाग किया गया।
नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा की नगर निगम और शहरी विकास विभाग मिलकर प्रयासरत है कि न केवल स्थानीय लोग बल्कि बाहर से आने वाले यात्री भी बाइक ओं रेंट के साथ-साथ साइकिल ओं रेंट लेकर ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्र का भ्रमण करने की ओर प्रेरित हो विशेष कर युवा पीढ़ी साइकिल चलने पर गर्व महसूस कर सके। इसके लिए प्राउड टू बी ए साइकिलिस्ट एवं रिस्पेक्ट थे साइकिलिस्ट नाम से प्रचार प्रसार अभियान भी चलाया जाएगा । आज की रैली एक सांकेतिक रैली के रूप में निकाली गई।और जल्द ही एक बड़ी साइकिल रैली शहर के लोगों के साथ मिलकर आयोजित की जाएगी । नगर निगम की ओर से सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट सफाई निरीक्षक अमित नेगी अभिषेक मल्होत्रा गुरमीत सिंह दीपक सेमवाल एवं अन्य निगम कर्मचारियों ने रैली के आयोजन की जिम्मेदारियां निभाई।