Blog

नपा मुनिकीरेती ने रंगोली बनाकर स्वच्छता के प्रति आमजन को किया जागरूक

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्वच्छता रंगोली बनाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के छठवें दिन नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्वच्छता रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें पूर्णानंद इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और गंगा घाट पर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु सुंदर रंगोलियां बनाई। इस दौरान पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और सभासदों ने भी स्वच्छता का संदेश देने वाली रंगोलियां बनाई। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि पालिका द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2025 हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है, इसके तहत सीटीयू प्वाईंटों को सुंदर बनाने का कार्य पूर्ण किया गया है।

मौके पर सभासद विनोद खंडूडी, सफाई निरीक्षक कमल चौहान, लिपिक आकाश कैंतूरा, सफाई सुपरवाइजर मनोज सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button