Blog

पूर्व मंत्री ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को किया सम्मानित

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भाजपा संगठनात्मक जिला ऋषिकेश के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित किया है । इस दौरान सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को प्रचारित व प्रसारित करने को कहा। जिससे आमजन को जनहितकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में डा. अग्रवाल ने सम्मानित करते हुए कहा कि विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन भाजपा है, यहां अनुशासन के साथ कर्मठ, जुझारू कार्यकताओं को पद मिलता है, उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन राष्ट्रवादी विचारधारा को प्राथमिकता पर रखता है। अग्रवाल ने कहा कि पूरे देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, इसमें केंद्र व राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ दुर्गम क्षेत्र के साथ आमजन तक पहुंचाना है, इससे योजनाओं का लाभ सही व जरूरतमंद लोगों को मिल सके ।

मौके पर मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी, सुरेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष पुष्पा ध्यानी, गणेश रावत, देवदत्त शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, जिला मंत्री सुमित पंवार, सीमा रानी, जिला आईटी संयोजक रोहित भारद्वाज, जिला सह कार्यालय मंत्री विशाल शाही, जिला सोशल मीडिया सह संयोजक गोविंद सिंह रावत अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button