Blog

पुलिस ने जुआ खेल रहे तीन जुआरी को किया गिरफ्तार

कब्जे से 1 लाख 40 हज़ार रू0 नगद तथा ताश की 3 गड्डियां की बरामद

ऋषिकेश । कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने अवैध रूप से जुआ खेल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । इस दौरान उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया । पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मुखबिर के माध्यम से बस अड्डे के पास स्थित होटल सूरज में कुछ लोगो के द्वारा अवैध रूप से जुआ खेलने की सूचना पर यह कारवाई की है। उनके कब्जे से 52 पत्ते ताश व 3 खाली ताश की गड्डियां , 1,40,000/- ( एक लाख चालीस हजार) रुपये नगद बरामद किए है। कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया की आरोपियों की पहचान अवनीश गुलाटी पुत्र स्व0 सत्यपाल गुलाटी निवासी 170 तिलक रोड, थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून, उम्र-53 वर्ष , फेरू जगवाणी पुत्र लालचंद जगबाणी निवासी आशुतोष नगर, थाना ऋषिकेश, देहरादून, उम्र- 54 वर्ष , ऋषि प्रसाद पुत्र स्व0 ज्ञानचंद निवासी चन्द्रेश्वर नगर वार्ड न0-01, गली न0-05, थाना ऋषिकेश, देहरादून, उम्र- 45 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस टीम में एसएसआई शिशुपाल राणा , उपनिरीक्षक नवीन डंगवाल , उपनिरीक्षक विनय शर्मा , उपनिरीक्षक निखिलेश बिष्ट , हेड कॉन्स्टेबल पंकज कुमार , कॉन्स्टेबल दिनेश महर , कॉन्स्टेबल रूपेश कुमार एवं एसओजी टीम में उपनिरीक्षक चिंतामणि मैठानी , कॉन्स्टेबल नवनीत सिंह नेगी , कॉन्स्टेबल सोनी कुमार , कॉन्स्टेबल मनोज कुमार , कॉन्स्टेबल शीशपाल शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button