Blog

भारत योग ओलंपिक समर्थन एवं आयोजन समिट-2025 , 28 सितम्बर को ऋषिकेश में

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । योग और भारतीय संस्कृति को विश्व पटल पर ले जाने के उद्देश्य से योगभारतम फाउंडेशन द्वारानभारत योग ओलंपिक समर्थन एवं आयोजन समिट का भव्य आयोजन रविवार 28 सितम्बर 2025 को किया जाएगा। बता दे योगभारतम फाउंडेशन से जुड़े योग एशोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने जानकारी देते हुवे बताया कि यह समिट सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक हरिद्वार रॉड स्तिथ दुर्गा मंदिर परिसर हॉल,मालवीय नगर ऋषिकेश पर आयोजित होगा। डॉ राजे नेगी ने बताया कि इस महत्त्वपूर्ण समिट में योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने, भारत योग ओलंपिक मिशन को सशक्त बनाने और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वास्थ्य एवं संस्कृति को प्रोत्साहित करने पर विचार-विमर्श होगा।

फाउंडेशन ने सभी बोर्ड सदस्य, योग साधक और आम नागरिकों से इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होकर भारत की योग परंपरा को सशक्त बनाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button