Blog
छात्रसंघ चुनाव : ABVP से प्रत्याशी मयंक भट्ट बने अध्यक्ष , आयुष तड़ियाल बने उपाध्यक्ष

ऋषिकेश । राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद प्रत्याशी मयंक भट्ट ने शानदार जीत दर्ज की है । बता दे उन्होंने सीधे मुकाबले में एनएसयूआई की मानसी सती को 505 मतों से हराया मयंक को 1082 और मानसी सती को 577 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर आयुष तड़ियाल 1061 मत पाकर विजय घोषित किए गए। उन्होंने रजनी को हराया। व, रजनी को 586 मत मिले। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर रोहित राम ने जीत दर्ज की।
बता दे हर वर्ष की भांति इस बार चुनाव में विद्यार्थियों का कम दिखा है।