ग्रामीणों के सहयोग से सड़क से अतिक्रमण हटवाया
रिपोर्ट : राव शहजाद
रायवाला । खांड गाँव नंबर एक मे जिला पंचायत सदस्य ने सड़क पर हुए अतिक्रमण को हटवाया गया है। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित थे। बुधवार को जिला पंचायत सदस्य हरिपुर कला दिव्या बेलवाल ने जिला पंचायत क्षेत्र के खांडगाँव नंबर 1 में सड़क निर्माण कार्ये शुरू कराकर सड़क पर हुए अतिक्रमण को स्थानीय ग्रामीणों का सहयोग से हटवाया गया है। जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने बताया कि जिला पंचायत क्षेत्र खांड गाँव नंबर 1 मे जिला पंचायत निधि से 10 लाख रुपए स्वीकृत करवाये गए हैं । जिससे सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया गया। इसी को लेकर सड़क और हुए अतिक्रमण को स्थानीय लोगो के सहयोग से हटाया गया है । वही जिला पंचायत निधि से हरिपुर कलां के अंतर्गत तीन हैंडपंप लगवाए गए है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास ही प्राथमिकता है , सीमित संसाधनों में भी अधिक से अधिक कार्य करवाने का प्रयास किया जा रहा है। सड़क के निर्माण होने से लोगों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। मौके पर राज्य आंदोलनकारी चन्द्रकान्ता बेलवाल , मुकेश कुमार , सुरेंद्र नेगी ,कुलदीप सिंह नेगी ,चमन सिंह
दलबीर बर्थवाल , विजय राणा ,धूम सिंह राणा ,बालकिशन , देवदत्त चौधरी , राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।