शक्ति ही विकसित भारत 2047 की सच्ची आधारशिला : त्रिवेन्द्र

देहरादून। ( राव शहजाद ) । हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा बालावाला मंडल, देहरादून में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर में प्रतिभाग किया और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सांसद रावत ने कहा कि रक्तदान महादान है और समाज के प्रति यह सेवा भाव ही सच्ची राष्ट्रभक्ति है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर चल रहा सेवा पखवाड़ा देशभर में सेवा और समर्पण की भावना को और प्रखर कर रहा है। शिविर में बड़ी संख्या में युवा साथियों ने रक्तदान कर समाज के प्रति अमूल्य योगदान दिया। सांसद ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही विकसित भारत 2047 की सच्ची आधारशिला है ।
मौके पर कार्यक्रम में देहरादून महापौर सौरभ थपलियाल, भाजपा बालावाला मंडल अध्यक्ष सौरभ नौडियाल के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, स्थानीय युवा साथी और मातृशक्ति उपस्थित रही।