नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों का भाजपा कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत
छात्र राजनीति सिर्फ उन्नति का माध्यम नहीं, समाज सेवा और नेतृत्व की सीख भी है : राजेंद्र तड़ियाल

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । डोईवाला और ऋषिकेश के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारी भाजपा कार्यालय, रेलवे रोड पर भव्य स्वागत किया गया, समारोह में नव निर्वाचित छात्रों को माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि छात्र राजनीति केवल व्यक्तिगत उन्नति का साधन नहीं है। यह समाज सेवा और नेतृत्व की क्षमता विकसित करने का माध्यम भी है। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने कार्यकाल में ईमानदारी, अनुशासन और टीम भावना के साथ कार्य करना चाहिए। अपने विद्यालय और कॉलेज में वे प्रेरणा का स्रोत बनें। उन्होंने नव निर्वाचित छात्रों से अपील की कि वे हमेशा जनहित और सकारात्मक गतिविधियों में सक्रिय रहें। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं ने भी नव निर्वाचित छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया और समाज सेवा व छात्र हित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
मौके पर ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी , जयंत शर्मा , देवदत्त शर्मा , मनीष क्षेत्री , सीमा रानी , उषा कोठारी , वंदना स्वामी , दिनेश सती , दीपक धमीजा , नितिन सक्सेना , अमन नेगी , विवेक शर्मा , प्रकाश कोठारी , आयुष मल्ल सहित अन्य उपस्थित रहे ।