चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार किया

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । थाना मुनिकीरेती व एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने ड्रग्स के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए नशा तस्कर से करीब 600 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया । इस दौरान उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । बता दे मुख्यमंत्री के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर कारवाई करते हुए यह कारवाई की है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया । आरोपी की पहचान रामकेश पुत्र राजवीर निवासी- ग्राम खडवाली थाना सदर जिला रोहतक उम्र 36 वर्ष, हाल पता पंत दीप पार्किंग के सामने भूपतवाला खड़खड़ी हरिद्वार के रूप में हुई है।
पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश चन्द्र पाण्डेय , उपनिरीक्षक धनंजय सिंह चौकी प्रभारी व्यासी , कॉन्स्टेबल संदीप गिरी एवं ANTF की टीम में निरीक्षक ऐश्वर्या पाल प्रभारी ANTF ढालवाला , हेड कॉन्स्टेबल विपुल , कॉन्स्टेबल रविंदर , कॉन्स्टेबल नजाकत शामिल थे।