Blog

दशहरा पर्व को लेकर तीर्थनगरी में रहेगा यह यातायात प्लान

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) कोतवाली पुलिस ने आमजन के लिए दशहरा पर्व और 2 अक्टूबर को लेकर यातायात प्लान तैयार किया है।

1- श्यामपुर से समय 14:00 बजे से कोई भी बडा वाहन ऋषिकेश शहर की ओर नहीं आएगा वाहनों को ऋषिकेश बाईपास से नटराज की ओर भेजा जाएगा

2- त्रिवेणी घाट पर यातायात का दबाव होने पर पुरानी चुंगी से वाहनों को डाइवर्ट कर अंबेडकर चौक से गौरा देवी चौक से नटराज चौक की ओर भेजा जाएगा एवं चंद्रभागा तिराहे से वाहनों को डायवर्ट कर बस अड्डे की और से नटराज चौक से बाईपास की ओर भेजा जाएगा
3-त्रिवेणी घाट पर समय 1400 बजे से घाट चौराहा एवं
👉🏻घाट रोड
👉🏻जयराम आश्रम मो
👉🏻लाजपत रोड
👉🏻मुखर्जी मार्ग
👉🏻क्षेत्र रोड
👉🏻गोल मार्केट रोड से किसी भी प्रकार का दुपहिया/ चार पहिया वाहन प्रवेश नहीं करेगा

4- वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था निम्न प्रकार से होगी
1- जयराम आश्रम मोड पर टैक्सी स्टैंड / विक्रम स्टैंड को खाली कराया जाएगा अस्थाई पार्किंग उपलब्ध कराई जाएगी

2- पंजाब एंड सिंध क्षेत्र धर्मशाला में

5- यातायात सामान्य होने पर सभी स्थान से ट्रैफिक को नॉर्मल कराया जाएगा

Related Articles

Back to top button