Blog

अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित पर सरस्वती विद्या मंदिर में खुशी की लहर

ऋषिकेश। सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, आवास विकास, ऋषिकेश में आज अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है । विद्यार्थियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत के कुशल नेतृत्व में गृह परीक्षा प्रभारी रामगोपाल रतूड़ी द्वारा परिणाम घोषित किया गया। प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को आगामी वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि विद्यालय स्तर पर एवं प्रत्येक कक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त विद्यार्थी को स्मृति चिह्न देकर और मेडल पहनाकर हौसला अफजाई की गई। इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल, बोर्ड परीक्षा प्रभारी सतीश चौहान, वीरेन्द्र कंसवाल,अनिल भंडारी सहित अन्य अध्यापकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

वही उत्कृष्ट प्रदर्शन व टॉप 10 में रहने वाले विद्यार्थियों में सृष्टि रतूड़ी, सांची चोपड़ा, अभिषेक राणा, विदुषी, निखिल, आर्यन, आराध्या, नमीष रतूड़ी, शिवांश पंत, अंजली, तेजस्विनी नयाल, खुशहाल चोपड़ा, गौरी बर्थवाल एवं निधि यादव रहे।

Related Articles

Back to top button