विधायक ने वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर की श्रद्धांजलि अर्पित

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज कैम्प कार्यालय ऋषिकेश में वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, इस अमर राष्ट्रगीत के रचयिता बंकिम चंद्र चटर्जी जी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर शिशु मंदिर के नन्हे विद्यार्थियों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर राष्ट्रभाव से ओत-प्रोत वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित सभी को मिष्ठान वितरण कर मुँह मीठा कराया गया। अग्रवाल ने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान, एकता और मातृभूमि के प्रति समर्पण का प्रतीक है। इस गीत ने देश की आज़ादी के आंदोलन में अमिट ऊर्जा का संचार किया।

मौके पर मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र प्रताप सिंह, जिला मंत्री भाजपा सुमित पंवार, पूर्व पार्षद शिव कुमार गौतम, पार्षद माधवी गुप्ता, विद्यार्थी परिषद जिला प्रमुख राम गोपाल रतूड़ी, भाजपा महामंत्री दीपक बिष्ट, लाखी राम रतूड़ी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, अरुण बडोनी, अनिल भगवाधारी, पूर्व पार्षद संजीव पाल, विकास तोमर सहित अन्य उपस्थित रहे।



























