Blog

यहाँ : 13 , 14 एवं 15 नवंबर को होगा निशुल्क पुस्तक वितरण समारोह

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर में निशुल्क पुस्तक वितरण समारोह दिनांक 13 14 एवं 15 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी एवं पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 13, 14 एवं 15 नवंबर को निशुल्क पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस पुस्तक मेले में छात्र-छात्राएं अपने विषय से संबंधित पुस्तकों का चयन कर निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। परिसर से उत्तीर्ण किए हुए छात्र-छात्राएं भी पुस्तकें प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर के समन्वयक डॉ एस के कुड़ियाल ने बताया कि यह सभी पुस्तक प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी हैं जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। प्रत्येक छात्र-छात्रा को अधिकतम 6 पुस्तक ही दी जाएंगी।

Related Articles

Back to top button