Blog

पूर्व मंत्री ने पंद्रह दिवसीय टूर मैनेजर प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र में की शिरकत

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने डाटा कंप्यूटर हरिद्वार रोड, ऋषिकेश में पंद्रह दिवसीय टूर मैनेजर प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत है । बता दे पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित पंद्रह दिवसीय टूर मैनेजर प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अग्रवाल ने प्रतिभागियों को कहा कि पर्यटन उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और यहाँ आने वाले पर्यटकों के साथ मधुर व्यवहार ही हमारी संस्कृति की पहचान है। उन्होंने कहा कि टूर मैनेजर राज्य की पर्यटन छवि को सुदृढ़ बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं, अतः उनका व्यवहार और मार्गदर्शन पर्यटकों के अनुभव को यादगार बनाता है। कार्यक्रम के दौरान 42 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण पूर्ण किया, जिन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए। यह प्रशिक्षण 15 दिनों तक चला, जिसमें पर्यटन प्रबंधन, आतिथ्य, आपदा प्रबंधन एवं पर्यटक संवाद कौशल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।

अग्रवाल ने पर्यटन विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के साथ-साथ प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को नई ऊँचाइयों पर ले जाने में सहायक होंगे। मौके पर पर्यटन विभाग के अधिकारीगण, प्रशिक्षक एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button